संजय कालिया जालंधर (पंजाब)
होशियारपुर की रहीमपुर सब्जी मंडी के समीप मंगलवार को दो झपटमारों ने एक स्टडी सेंटर में क्लास लगाने जा रही एक युवती से मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश की। जिस पर उक्त युवती ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी स्कूटी से झपटमारों के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और भागने की कोशिश करते हुए झपटमारों के मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गऐ। युवती ने शोर मचाया और युवती द्वारा शोर मचाने के बाद लोग झपटमारों पर टूट पड़े। लोगों ने पहले तो झपटमारों की खूब धुनाई की और बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को अंकुश हर रोज की तरह अपने गांव साहरी से होशियारपुर स्टडी सेंटर में पढ़ने के लिए जा रही थी। जब वह सब्जी मंडी के समीप पहुंची तो पीछे से आ रहे दो झपटमारों ने उससे मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश की। जैसे ही आरोपी भागने लगे तो युवती ने अपनी स्कूटी की टक्कर उनके मोटरसाइकिल में मार दी और वह गिर गए। इस दौरान उन्होंने पुरहीरां चौंकी में सूचना दी और सूचना मिलते ही चौंकी प्रभारी रजिदंर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच गए और आरोपितों को काबू कर लिया। आरोपितों से मोबाइल लेकर युवती को वापिस दिलाया और जब आरोपितों की तलाशी ली गई तो उनके पास से सीरिंज व नशीला पदार्थ मिला। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है।