धन धन श्री गुरु अमर दास जी साहिब का प्रकाश पर्व श्री सुखमणि साहिब का पाठ कर हर्षोल्लास के साथ मनाया

प्रतिनिधि फिरोज खान राजस्थान
बिजयनगर । बिजयनगर ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर द्वारा धन-धन श्री गुरु अमर दास जी दे साहिब जी प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और भावना से मनाई गई है। सोमवार को सुबह के दीवान में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ आयोजन किया गया उसके उपरांत कीर्तन दरबार भाई साहब भाई गुरुदीप सिंह जी अलवर वाले संगत को कथा व कीर्तन से संगत को निहाल का संपूर्ण समाप्ति उपरांत अटूट लंगर वितरित किया गया है। ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा, संरक्षक व पूर्व पार्षद गुरु भेज सिंह टुटेजा, सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा, खजांची जगजीत सिंह टुटेजा, पत्रकार तरनदीप सिंह , गगनदीप सिंह टुटेजा, गुरुप्रीत सिंह टुटेजा , अगम सिंह टुटेजा ,किरात सिंह टुटेजा , गुरु चरण कौर, आशा विनायक, नवप्रीत कौर, रजनी कौर, मुस्कान कौर,एडवोकेट गुरप्रीत कौर आदि उपस्थित थे यह जानकारी ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा के सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा ने दी !