कृषि भवन में “स्वच्छता ही सेवा- 2024” के अंतर्गत सफाई मित्रों के बच्चों के लिए पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन
सफाई मित्र इस व्यवस्था का एक अभिन्न अंग है और काम करने के लिए स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराते हैं। कृषि और किसान कल्याण विभाग ने विभाग के व्यापक हित में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए, 1 अक्टूबर, 2024 को उनके लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में 150 से अधिक सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, 21 सितम्बर, 2024 को कृषि भवन में सफाई मित्रों के बच्चों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी और विभाग की अपर सचिव सुश्री शुभा ठाकुर भी उपस्थित थीं।
Related News
मुरूमटोला-निंबा व्हाया पिपरिया-गल्लाटोला मार्ग की शीघ्र करें दुरुस्ती : उपसरपंच गुणाराम मेहर
20-Nov-2025 | Sajid Pathan
स्वाभिमानी बांधकाम कामगार संघटनेच्या न्यायहक्क मेळाव्याला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
04-Nov-2025 | Sajid Pathan
कारंजा–धावडी रस्त्याची झाली चाळण! नागरिक संतप्त — नागरी संघर्ष समितीने दिला आंदोलनाचा इशारा
27-Oct-2025 | Sajid Pathan