ज्ञान और कौशल जीवन की चुनौतियों से लड़ने की ताकत देते हैं – मोहन अग्रवाल
नावेद पठाण मुख्य संपादक
वर्धा:वर्धा विद्यालयीन शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में प्रगति करना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है। अच्छे अंक और खेलों में सक्रिय भागीदारी से न केवल शैक्षणिक क्षमता बढ़ती है, बल्कि व्यक्तित्व का भी समुचित विकास होता है। खेल गतिविधियाँ अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व गुणों को निखारने में सहायक होती हैं।
शिक्षा ज्ञान, कौशल, मूल्य और सकारात्मक दृष्टिकोण प्राप्त करने की एक सतत प्रक्रिया है। इसके माध्यम से विद्यार्थी समाज के जिम्मेदार और उपयोगी नागरिक बनते हैं। अनुभव, प्रशिक्षण और शिक्षा से प्राप्त यह प्रक्रिया उन्हें जीवन की विभिन्न चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाती है। ये विचार वर्धा के वरिष्ठ समाजसेवी मोहनबाबू अग्रवाल ने व्यक्त किए।
वे 13 दिसंबर को हुतात्मा स्मारक में ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन, वर्धा जिला द्वारा आयोजित ताइक्वांडो खिलाड़ियों के गुणगौरव समारोह में उद्घाटक के रूप में बोल रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष निखिल रोकड़े ने की। प्रमुख अतिथियों में यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी के राष्ट्रीय सलाहकार इमरान राही, निसर्ग सेवा समिति के अध्यक्ष मुरलीधर बेलखोडे, पूर्व लायंस अध्यक्ष विजय सत्यम, समाजसेवी राजू लभाणे, यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष कोशी उल्हास वाघ, ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल मानकर तथा सचिव सिहान साहिल वाघ सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
हाल ही में नाशिक में आयोजित राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी कु. सानवी सागर कवड़े, कु. स्वर्श संग्राम मोहिते, समर्थ बजरंग लाजुरकर, प्रेम दिलीप कंवर, दिशांत नितीन यादव, रेयाश गावंडे, आर्या पाटील और आर्यण छापेकर को इस अवसर पर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इमरान राही, मुरलीधर बेलखोडे और निखिल रोकड़े ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की प्रस्तावना कोशी उल्हास वाघ ने की, संचालन अमोल मानकर ने किया तथा आभार प्रदर्शन साहिल वाघ ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए विक्रांत गव्हाणे, मिहीर वाघ, वेदांत चौधरी, लीला वाघ, धनश्री मेंद्र, नितीन यादव, रितेश गावंडे, शीतल लाजुरकर, रेखा वाघ सहित अनेक सहयोगियों ने सराहनीय योगदान दिया।