खरवा सड़क हादसे में घायल बस यात्रियों से मिलने अस्पताल पहुंचे जिला कलेक्टर
 
                                    
                                प्रतिनिधि फिरोज खान राजस्थान
राजस्थान:अजमेर ब्यावर जिले के खरवा
चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने व उचित प्रबंधन करने के दिए निर्देश ब्यावर (निस सरेराह)अजमेर से ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरवा के नजदीक बुधवार मध्यरात्रि में निजी बस का जालौर जाते समय हादसा हो गया । निजी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत ने प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहकर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए थे हादसे में घायल बस यात्रियों से जिला कलेक्टर शुक्रवार सुबह स्वयं अमृतकौर अस्पताल के ट्रोमा वार्ड पहुंचकर घायल यात्रियों व उनके परिजनों से मुलाकात की व उनकी कुशलक्षेम पूछी जिला कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि हादसे के शिकार सभी घायलों का बेहतर उपचार किया जाए इलाज में किसी प्रकार की कोताही ना बरते इसके अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने घायल यात्रियों के लिए भोजन,पानी, दवाइयां इत्यादि प्रबंध करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने ट्रॉमा वार्ड का निरीक्षण भी किया एवं साफ सफाई व्यवस्था व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
                     
                                                                 
                                                             
                                                             
                                                             
                                                             
                                                             
                                                             
                                                             
                                                             
                                                            