वर्धे में दिनदहाड़े सराफ की दुकान पर हथियारबंद डकैती

प्रतिनिधि अथर शेख वर्धा
वर्धा:पिछले तीन दिनों में गोल बाजार में मनोहर तुकाराम धोमणे ज्वेलर्स की रेकी कर लूट की कोशिश की गई थी इसमें दुकान के कर्मचारियों ने एक लड़के और एक लड़की को पकड़ लिया.बताया गया है कि ये चोर दिल्ली के रहने वाले हैं 4 लोग घायल हो गए.घटना दोपहर करीब एक बजे की है. जब पुलिस ने बयान लेने की कोशिश की, तो निदेशक सौरभ धोमने ने रुख अपनाया कि वह पहले कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगे और फिर बयान देंगे।
Related News
पिंपळखुटा (लहान) शेतशिवारात वीज पडून 52 वर्षीय शेतकऱ्याचा घटनास्थळी मृत्यू
19-Jul-2025 | Sajid Pathan
कोल वॉश नंतरचा चांगला कोळसा रिजेक्ट म्हणून विकला जातोय आमदार किशोर जोरगेवारांचा विधानसभेत गंभीर आरोप
18-Jul-2025 | Sajid Pathan