नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर युवा: परिवर्तन की आवाज संघटना ने किया माल्यार्पण

Sat 24-Jan-2026,04:57 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि इरशाद शाह वर्धा

वर्धा वर्धा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर युवा: परिवर्तन की आवाज संघटना की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई।

इस अवसर पर उपस्थित युवाओं ने नेताजी के अद्वितीय देशभक्ति, त्याग और स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान नेताजी के विचारों को आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया।

संघटना के सदस्यों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने तथा राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में युवाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।