नशा और मांसाहार एवं चरित्रवान जीने का लिया संकल्प

Mon 12-May-2025,03:27 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधी प्रवेश कश्यप मैनपुरी

उत्तर प्रदेश:मैनपुरी भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में महा आरती का आयोजन किया गया दुर्धरा से आए हुए धर्म प्रेमी जनता ने मां एवं गुरुवार का जयकारो का लाभ लिया एवं आरती और प्रसाद वितरण किया गया इसमें उपस्थित लोग मंजू पाल मंजू वर्मा हेमा शाक्य बरसा सक्सेना आरती कश्यप डॉक्टर शीशपाल शाक्य हरिओम वर्मा अंशुल वर्मा देवेंद्र चौहान राजेंद्र सक्सेना प्रवेश कश्यप आज लोग उपस्थित थे यह कार्यक्रम हर माह के तीसरे रविवार को सेंड सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल करहल रोड मैनपुरी में आयोजन होता है