विद्या भारती पंजाब द्भारा विद्यालयों के लिए पंजाब “हर्बल नर्सरी” का उद्घघाटन किया गया। 

सोशल वर्क

जालंधर :

आज जितेंद्रवीर सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 71 मोहाली में विद्या भारती पंजाब पर्यावरण गतिविधि कार्यालय और पंजाब के सभी विद्यालयों के लिए पंजाब “हर्बल नर्सरी” का उद्घघाटन श्री जयदेव बातिश जी (प्रांतीय अध्यक्ष) और विद्यालय की प्रबंध समिति के प्रबंधक श्री अशोक जैन जी द्वारा किया गया। इस कार्यालय का संचालन श्री ओम प्रकाश जी (क्षेत्रीय पर्यावरण गति विधि संयोजकउत्तर क्षेत्र) द्वारा किया जाएगा। इस उद्घघाटन समारोह में श्री ओम प्रकाश जी (क्षेत्रीय संयोजक पर्यावरण गतिविधि उत्तर क्षेत्र), श्री सुरेंद्र अत्रि जी (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष), श्री चरण सिंह जी और विद्यालयकी प्रधानाचार्या श्रीमती कविता अत्रि जी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.