अब पुलिस लगाएगी मैरिज पैलेसों के आगे नाके, शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
===============
प्रतिनिधी :- संजय कालिया जालंधर (पंजाब)
दरअसल पंजाब सरकार ने शादी समारोहों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कर दिया है। सरकार ने पंजाब पुलिस को विवाह समारोहों के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ मैरिज पैलेसों के सामने अवरोधक लगाकर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
पंजाब सरकार के आदेश के बाद डीजीपी गौरव यादव ने राज्य के एसएसपी को मैरिज पैलेसों की नाकेबंदी करने का आदेश दिया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मैरिज पैलेसों के बाहर नाकाबंदी की साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार करने को कहा, जिसे सरकार को भेजा जाएगा।
दरअसल पंजाब सरकार ने शादी समारोहों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कर दिया है. सरकार ने पंजाब पुलिस को विवाह समारोहों के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ मैरिज पैलेसों के सामने अवरोधक लगाकर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश के बाद राज्य के गृह एवं न्याय विभाग के प्रमुख सचिव ने ये आदेश जारी किए हैं।
मुख्य सचिव ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि पूरे हफ्ते की रिपोर्ट हर सोमवार को पंजाब सरकार को भेजी जाए।