ब्यूरो रिपोर्ट जावेद खान पन्ना मध्यप्रदेश
पन्ना:- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 मई को पन्ना जिले के एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम मैं पन्ना पहुंचे पूर्व नियोजित मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांत अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार पन्ना जिला इकाई के अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 21 सूत्री मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को स्मरण पत्र सौंपा गया बता दें कि 1 मई मजदूर दिवस को भोपाल में आयोजित जंगी प्रदर्शन के दौरान उपरोक्त मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष संगठन द्वारा रखी गई थी इन्हीं मांगों को याद कराने के लिए जिला इकाई पन्ना द्वारा यह स्मरण पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा गया है ज्ञापन के बाद मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं तथा शीघ्र ही इस पर विचार किया जाएगा उल्लेखनीय है कि 1 मई को प्रदेश की राजधानी भोपाल में 4 हजार पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर प्रांत अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में विशाल रैली का आयोजन किया था जिसमें उपरोक्त मांगों को लेकर संघ का डेलिगेशन मुख्यमंत्री से मिला था उसी ज्ञापन को स्मरण में लाने के लिए पन्ना जिला इकाई द्वारा 22 मई को स्मरण पत्र पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 21 सूत्रीय मांगों को पुनः रखकर मांग की गई की अविलंब उपरोक्त मांग पूरी की जाए पत्रकार सुरक्षा कानून के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए वह कृत संकल्पित हैं जल्द ही प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने पर विचार किया जाएगा