प्रवेश कश्यप (मैनपुरी उत्तर प्रदेश)
*मैनपुरी* यातायात नियमों के बारे में आए दिन पुलिस द्वारा कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है उसके बाद भी यदि किसी वाहन स्वामी ने यातायात नियम तोड़ने का प्रयास किया तो उस पर भारी भरकम जुर्माना पुलिस लगाकर वाहन स्वामी से जुर्माने की रकम वसूली जाती है लेकिन जब उत्तरप्रदेश की पुलिस यातायात के नियमों का पालन नहीं करेगी तो उन्हें यातायात नियमों का पालन करना कौन सिखाएगा खुलेआम कुर्रा थाना में बिना हेलमेट लगाए पुलिस के जवान बाइक से फर्राटा भरते हैं लेकिन बिना हेलमेट के सड़कों पर फर्राटा भरने वाले पुलिस जनों का चालान कभी यातायात और थाना पुलिस नहीं करती है लेकिन वही से एक पत्रकार को निकलने नहीं दिया जाता यदि किसी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया तो उसका भी ऑनलाइन चालान कर दिया जाता है
और रिपोर्टिंग के लिए निकले पत्रकारों का किया जाता चालान बताने के बावजूद भी किया गया चालान ऐसो कुर्रा थाना प्रभारी अमित कुमार की निगरानी में एस आई तेजवीर के द्वारा चालान किया गया
जिससे उसे जुर्माने के रूप में बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है लेकिन यातायात के नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों का चालान करने का साहस कौन करेगा