सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान अभियान के तहत गुड टच बेड टच की जानकारी देकर छात्र छात्राओं को किया जागरुक

Breaking News

प्रतिनिधि :फिरोज खान(राजस्थान जहाजपुर)

जहाजपुर क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोदान का बाड़ा में छात्र छात्राओं को सरल व सहज भाषा में गुड टच बेड टच का प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाध्यापिका शबनम तंवर ने बताया की कक्षा 1 से 8 तक के 47 छात्र-छात्राओं और पांच शिक्षक साथियों को गुड टच बेड टच प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनर शबनम तंवर ने बताया कि गुड टच बेड टच कैसा होता है और उन्हें कैसे पहचाना जाता है। उन्होंने बताया कि अगर बच्चे के साथ बेड टच हो रहा है तो उसे हिम्मत के साथ उस को व्यक्ति का सामना कैसे करना है की जानकारी दी गई। बच्चों के शरीर के अंग होठ छाती पैर टांगों के बीच की जगह कमर के नीचे को कोई भी बिना कारण नहीं छू सकता है अगर कोई व्यक्ति बेड टच करता है तो जोर जोर से चिल्लाए और उस स्थान से सुरक्षित स्थान पर चले जाए और विश्वास पात्र व्यक्ति को अपनी बात बताए और हिम्मत के साथ उस व्यक्ति का सामना करें। फिर भी किसी की मदद ना मिले तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर अपनी बात बताएं। बच्चों से सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान के नारे लगवाए गए जो व्यक्ति बेड टच करता है उसे जोर से SAY NO कहना है। कहने के बाद उस स्थान से सुरक्षित स्थान पर चले जाए। सुरक्षित स्थान पर जाने के बाद अपने विश्वास पात्र को अपनी बात बताए कि किसी व्यक्ति ने आप पर बुरा स्पर्श किया है। इस दौरान ACBEO द्वितीय पुष्कर राज मीना, विद्यालय स्टाफ किरण कंवर राठौर,अशोक कुमार मीना, नीलम मीना, धर्मराज मीना व स्कूली छात्र छात्राओं सहित स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे।