शिक्षा केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन की दिशा तय करने वाली शक्ति है” — डॉ.अनीस बेग

Mon 13-Oct-2025,04:34 AM IST -07:00
Beach Activities

नावेद पठाण मुख्य संपादक 

वडोदरा:गुजरात में डॉ. अनीस बेग को ‘आधारवड सम्मान’ से किया गया सम्मानित

वर्धा : गुजरात राज्य के वडोदरा शहर में बालरक्षक प्रतिष्ठान, भारत द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सम्मेलन एवं पुरस्कार समारोह 2025 में वर्धा के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् और सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. अनीस बेग को ‘आधारवड सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

यह भव्य कार्यक्रम महात्मा गांधी नेशनल एजुकेशन कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत वाणिज्य भवन, वडोदरा में आयोजित किया गया था।

डॉ. अनीस बेग को यह प्रतिष्ठित सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा नवोन्मेषी शैक्षणिक कार्यों के लिए प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों — महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश इत्यादि से शिक्षाविद्, प्राचार्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में शिक्षा बोर्ड के सहायक सचिव पुलकित जोशी, सचिव, गुजरात सेकंडरी एवं हायर सेकंडरी एज्युकेशन बोर्ड डॉ. जयप्रकाश सोनी, बीजेपी वडोदरा के अध्यक्ष डॉ. रमेशचंद्र कोठारी, कुलगुरु नर्मदा साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी सुरत महेश पांडे, शिक्षा अधिकारी वडोदरा, प्रो. डॉ. जनकसिंह मीना (प्रेसिडेंट – न्यू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इंडिया), निशद मकवाना (संयोजक – संस्कार भारती गुजरात), कॉन्फ्रेंस संयोजक धर्मेशभाई जोशी, मनोजदादा चिंचोरे, नरेशदादा वाघ तथा बालरक्षक प्रतिष्ठान के अन्य माननीय सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में अनेक शिक्षाविदों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. अनीस बेग ने सम्मान स्वीकार करते हुए कहा —

“शिक्षा केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के परिवर्तन की दिशा तय करने वाली शक्ति है।”

उन्होंने यह सम्मान समाज और शिक्षा के प्रति समर्पित सभी शिक्षकों को समर्पित करते हुए आयोजकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

उपस्थित सभी अतिथियों एवं बालरक्षक प्रतिष्ठान के सदस्यों ने डॉ. बेग के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और अभिनंदन किया।