रामदेवरा जुलूस के दौरान, वाल्मीकि और मेघवाल समाज का किया भव्य स्वागत*

अन्य

प्रतिनिधि: अब्दुल रहमान, अजमेर (राजस्थान)

झालावाड़ :- राजस्थान में चल रहे वर्तमान में मेलों को लेकर चौतरफा यात्राओं का और जुलूस का दौर जारी है। ऐसा ही कुछ नजारा झालावाड़ मैं देखने को मिला। जहां देख कर यह मालूम होता हुआ दिखाई पड़ता है कि मानव जाति इतने प्यार से रहना चाहती है लेकिन राजनीतिक गलियारों में जनता के दिलों में भेद पैदा करके नफरत के बीज बोए जा रहे हैं। ऐसे माहौल में झालावाड़ का नजारा कुछ देखते ही बनता है। जहां पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की जिला कमेटी और नगर कमेटी ने नगर में निकल रहे रामदेवरा जुलूस का पानी पिलाकर और फूल माला, साफा बंधन करवा कर वाल्मीकि समुदाय तथा मेघवाल समुदाय का भव्य स्वागत किया गया। वाल्मीकि समाज के जुलूस में नगरपालिका उपाध्यक्ष अनिल जी मीणा, कालू सरदार जी और जुलूस के संचालक राधेश्याम बिरोलिया और मेघवाल समाज के अध्यक्ष भंवर लाल जी का सपा बंधन तथा गले में पुष्पा हार डाल कर स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के नगर पालिका मनोनीत पार्षद गुलाम रब्बानी ने किया। इस मौके पर उपस्थित भवानी मंडी नगर अध्यक्ष जावेद हुसैन, उपाध्यक्ष आलम अब्बासी, खुर्शीद, मोनू खान, फिरोज खान के साथ भारी मात्रा में हुजूम देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.