सूफ़ी संत सैय्यद अहमद कबीर रह. के उर्स पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर

Wed 24-Dec-2025,11:10 AM IST -07:00
Beach Activities

मुख्य संपदाक नावेद पठाण 

 

वर्धा :पवनार स्थित ऐतिहासिक दरगाह क़िला परिसर में सूफ़ी संत सैय्यद अहमद कबीर रहमतुल्ला अलैह के उर्स मुबारक के पावन अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं औषधोपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह स्वास्थ्य शिविर शुक्रवार, दिनांक 26 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा आम नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी तथा आवश्यक दवाइयां पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। 

आयोजकों के अनुसार, इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद एवं गरीब मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है जो की सूफ़ी संतो की हमेशा परंपरा रही हैँ ।

उर्स मुबारक का मुख्य धार्मिक कार्यक्रम शनिवार, दिनांक 27 दिसंबर 2025 को दरगाह क़िला, पवनार में अकीदत और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर दुआ, फातिहा एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों के शामिल होने की संभावना है।

आयोजक समिति की ओर से क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर उर्स मुबारक के कार्यक्रम में शिरकत करें तथा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।

 

स्थान : दरगाह क़िला, पवनार