विश्व मधुमेह दिवस पर रोटरी क्लब हिंगणघाट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Fri 21-Nov-2025,04:23 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि:नदीम शेख हिंगणघाट

हिंगणघाट – विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को रोटरी क्लब ऑफ हिंगणघाट द्वारा निःशुल्क बी.पी. एवं शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर शहर के प्रमुख स्थलों — शिवाजी पार्क, तहसील कार्यालय और नगर परिषद — में आयोजित किए गए।

नागरिक अधिक संख्या में लाभ ले सकें, इसके लिए शिविर तीन सत्रों में आयोजित किए गए: सुबह 6 से 8 बजे, 11 से 1 बजे तथा शाम 4 से 6 बजे तक।

इस शिबिर में 400 व्यक्तियोंकी जांच की गई.

शिबिरमें डॉ. अशोक मुखी, डॉ. सतीश डांगरे और उनकी टीम ने सभी लोंगोंकी जांच करने का काम किया जो बहुत ही सराहनीय रहा.

यह शिबिर सुचारू रूप से चलने के लिये सभी रोटरी सदस्य माया मिहानी, सुभाष कटारिया, जितेंद्र वर्मा, अशोक डालिया, उदय शेंडे, निशा शर्मा डॉ. संदीप मुडे इन्होने अथक परिश्रम लिए

प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटरी. अशोक बोंगिरवार, रोटरी. पुंडलिक बकाने, रोटरी. उदय भोकरे और रोटरी. केदार जोगळेकर ने सफलतापूर्वक शिविर का संचालन किया।

रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटरी. पितांबर चंदानी, सचिव (एडमिन) रोटरी. मितेश जोशी तथा सचिव (प्रोजेक्ट) रोटरी. मंजुषा मुळे ने नागरिकों से ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का लाभ लेने और मधुमेह के प्रति जागरूक रहने की अपील की।