—————————————-
*प्रतिनिधि: अब्दुल रहमान, अजमेर (राजस्थान)*
*झालरापाटन*
राजस्थान के झालावाड़ जिले के अंतर्गत आने वाले झालरापाटन में स्थित राजकीय सैटेलाइट हॉस्पिटल में खल रही कमी को लेकर नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद खालिद, पार्षद मोहम्मद कासिम भाटी, रिजवान अहमद, बालचंद रावल ने मिलकर निरीक्षण पर पधारे सी एम एच ओ डॉक्टर जीएम सैयद को हॉस्पिटल में महिलाओं के सिजेरियन प्रसव ईसुविधा चालू करवाने संबंधित ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया है कि राजस्थान सरकार द्वारा स्वास्थ्य की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य करने को लेकर प्रयासरत है कि महिलाएं अपने डिलीवरी घर पर ना कर हॉस्पिटल में आए। इसी क्रम में सैटेलाइट हॉस्पिटल में महिलाओं को प्रसव के समय हॉस्पिटल में नॉर्मल डिलीवरी की सुविधा ही उपलब्ध है जबकि डिलीवरी में कोई कॉम्प्लिकेशन आती है तो ऑपरेशन की कोई व्यवस्था न होने की वजह से महिलाओं को झालावाड़ रेफर कर दिया जाता है। जिससे मात्र शिशु मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है। इसी असुविधा को ध्यान में रखते हुए महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल मे सिजेरियन की सभी सुविधाएं जल्द ही उपलब्ध कराएं जाने की मांग की।