बजाज चौक पुलिया पर ऑटो पॉइंट बना मुसीबत, जिम्मेदार कौन?

नावेद पठाण मुख्य संपादक
वर्धा । बजाज चौक पुलिया पर अव्यवस्थित खड़े ऑटो रिक्शे नागरिकों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बने हैं। पुलिया के पास बने इस तथाकथित ऑटो पॉइंट के कारण पैदल चलने वालों को डिवाइडर से गुजरने की जगह नहीं मिलती, नतीजतन लोगों को सीधे सड़क पर उतरकर चलना पड़ता है।
यह स्थिति महिलाओं, बच्चों और
बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रही है। दूसरी ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से ट्रैफिक जाम आम बात हो गई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह सब प्रशासन और यातायात पुलिस की अनदेखी का नतीजा है। सवाल उठता है कि जब पुलिया पर ऑटो पॉइंट की अनुमति ही नहीं है, तो यहां रोज सैकड़ों ऑटो कैसे खड़े रहते हैं?