ईद-ए-मिलादुन्नबी पर कल निकलेगा जुलूस

नावेद पठाण मुख्य संपादक
वर्धा:वर्धा हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के 1500वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर वर्धा शहर में ईद-ए-मिलादुन्नबी बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस पावन पर्व को लेकर पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।
जामा मस्जिद कमेटी, महादेवपुरा द्वारा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें विशेष रूप से भव्य जुलूस और नियाज (महाप्रसाद) वितरण शामिल है।
ईद- ए-मिलादुन्नबी की तिथि और जुलूस:
इस वर्ष ईद-ए-मिलादुन्नबी शुक्रवार, 5 सितंबर को मनाई जाएगी। परंपरा के अनुसार, शहर की विभिन्न मस्जिदों से झांकियों सहित जुलूस निकाले जाएंगे। ये सभी जुलूस वर्धा शहर के प्रमुख जामा मस्जिद चौराहे पर एकत्र होंगे।संयुक्त जुलूस सुबह 9:30 बजे आगे बढ़ेगा और यह मार्ग से होकर गुजरेगा:लोकमान्य तिलक मार्केट, सराफा लाइन, अंबिका चौक, दुर्गा टॉकीज रोड, बस स्थानक, बजाज चौक, भामटीपुरा चौक, गणेश होटल चौक, महादेवपुरा, इतवारा चौक और अंत में जामा मस्जिद के पास इसका समापन होगा।
मस्जिदों में सजावट और रोशनी:
वर्धा की प्रमुख मस्जिदों को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया गया है। मस्जिद परिसरों में विभिन्न वस्तुओं की दुकानें भी सजी हुई हैं, जिससे मेले जैसा वातावरण बना है। ईद-ए-मिलादुन्नबी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि मोहब्बत, अमन और इंसानियत का संदेश भी है।
नियाज वितरण और जुमा नमाज:
जुलूस के समापन के पश्चात जामा मस्जिद कमेटी की ओर से नियाज (महाप्रसाद) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी धर्मों के नागरिकों को सहभागी होने के लिए आमंत्रित किया गया है। जुमा की नमाज दोपहर 3 बजे के बाद अदा की जाएगी।
जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष हाजी हमीद मोईनद्दीन शेख, सचिव अकमल अफजल शेख, सह-सचिव अफसर मुसा शेख, कोषाध्यक्ष तनवीर महबूब शेख, तथा अन्य सदस्य सभी नागरिकों से उपस्थित होकर भाईचारे का संदेश देने की अपील कर रहे हैं।