दरेकसा रेलवे फाटक पर दुर्घटना का खतरा मंडराता हुआ

प्रतिनिधी गुलशन बनोठे सालेकसा
सालेकसा-जिले में रेलवे द्वारा बड़े प्रमाण उड़ानपुल अंडर ग्राउंड सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में रेलवे फाटक पर पिछले 1 साल से उड़ान पुल का कार्य शुरू किया गया है. रेलवे फाटक के दोनों ओर से महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ से वाहनों का आवागमन बड़े प्रमाण में होता है तथा आने जाने हेतु कच्ची नई सड़क का निर्माण किया गया है जिसमें मोरम ,पत्थर, बजरी, डस्ट डालकर बनाई गई है फिर भी वाहनों का अवगमन अधिक होने से सड़क कीचड़मय हो गई है जिससे इस सड़क पर कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हुए हैं लेकिन जान की हानि नहीं हुई है इसी रास्ते से स्वास्थ्य केंद्र में प्रवेश किया जाता है यहां से पैदल चलना मरीज के लिए जान पर आ रही है मुश्किल हो रहा है लेकिन अस्पताल भी जाना जरूरी हो जाता है जिससे इस रास्ते से चलना चलना लोगों के लिए मजबूरी बन जाती है और इस कीचड़ सड़क पर चलना दुर्घटना को दावत देने जैसा है रेलवे प्रशासन ठेकेदार इस समस्या को हल करें ऐसी जनता की मांग है.