मदारी गरोरी समाज ने घुमंतू विमुक्त जाति स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया

Mon 01-Sep-2025,03:07 AM IST -07:00
Beach Activities

मुख्य संपादक नावेद पठान

वर्धा:पुलगाँव मदारी गरोरी समाज ने रविवार, 31 अगस्त, 2025 को पुराने पुलगाँव गरोरी मोहल्ला परिसर में घुमंतू विमुक्त जाति स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अमर काले (वर्धा) थे। इस अवसर पर पूर्व महापौर मनीष कुमार साहू, पूर्व पार्षद श्याम देशमुख,पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिलीप अग्रवाल, समाजसेवी नीरज ढगे, मदारी समाज के अध्यक्ष साईं सलीम, शाहरुख अली (पुलगाँव) एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मंच पर उपस्थित थे।इस अवसर पर मदारी गरोरी समाज के नागरिकों एवं पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को घुमंतू विमुक्त जाति स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। सांसद अमर काले ने समाज के विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया और उन्हें भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने आवास और पानी की कमी के लिए बोरवेल की मांग सांसद के समक्ष रखी। इस पर सांसद काले ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवास की समस्या का तुरंत समाधान करने और आने वाले धन से बोरवेल की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में विजय भटकर, धवने, सुभाष ढोले, जब्बार, जावेद, नजरोद्दीन,कादिर, नजीर, किम,इकबाल,रहीम सहित बड़ी संख्या में नागरिक, महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।