तालाब में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत
प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
रायबरेली:रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई रायपुर टोड़ी गांव में सोमवार सुबह एक 18 वर्षीय युवा की तालाब में डूबने से मौत हो गई मृतक की पहचान नीरज के रूप में हुई है नीरज सुबह शौच के लिए गांव से करीब 500 मीटर दूर स्थित सरकारी खरगा तालाब गया था वहां उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया एक ग्रामीण जब अपना खेत देखने गया तो उसने तालाब में तैरता शव देखा उसने तुरंत गांव के लोगों को सूचना दी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला परिजनों को लगा कि नीरज की सांसे चल रही है वह तुरंत उसे नसीराबाद सीएससी ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक की मां रीता ने बताया कि उनके परिवार में पांच बेटे और एक बेटी है नीरज सबसे बड़ा बेटा था आर्थिक तंगी के कारण वह पढ़ लिख नहीं सका पुलिस ने शव कब पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Related News
सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक” — सहायक फौजदार रियाज खान
30-Nov-2025 | Sajid Pathan
दारू के नशे में कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल
24-Nov-2025 | Sajid Pathan