शौच के लिए गए युवक पर चार लोगों ने किया धारदार हथियार से हमला
प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
उन्नाव:उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र ग्राम देव खरी में रविवार सुबह एक पुरानी जमीनी विवाद में हिंसक रूप ले लिया गांव के 27 वर्षी हरिओम पर चार लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया घटना सुबह 11:00 की है हरिओम अपने घर के बाहर बनी शौचालय में था इसी दौरान मोहल्ले के चार व्यक्तियों ने पीछे से उसे पर हमला कर दिया आरोपियों ने हरी ओम के सिर पर कई बार की हमने के बाद पूरे गांव में फराह तफरी मच गई ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी घायल हरिओम को पहले सीएचसी ले जाया गया वहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया कोतवाली प्रभारी के अनुसार मामले में तहरीर मिली है और जांच की जा रही है।
Related News
सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक” — सहायक फौजदार रियाज खान
30-Nov-2025 | Sajid Pathan
दारू के नशे में कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल
24-Nov-2025 | Sajid Pathan