मुरूमटोला-निंबा व्हाया पिपरिया-गल्लाटोला मार्ग की शीघ्र करें दुरुस्ती : उपसरपंच गुणाराम मेहर
प्रतिनिधि गुलशन बनोठे सालेकसा
सालेकसा-सालेकसा तहसील को मुख्य प्रवास से जोड़ने वाले मुरूमटोला-निंबा व्हाया पिपरिया-गल्लाटोला यह मार्ग जर्जर हो चुका है. मुख्य मार्ग होने से यहां दिन-ब-दिन आवाजाही बढ़ रही है, परंतु संबंधित विभाग का इस ओर दुर्लक्ष्य है. बता दे कि विगत 5 वर्ष पूर्व मुरूमटोला से निंबा मार्ग का मजबूतीकरण का कार्य हुआ है तो 4 साल पूर्व ही पिपरिया से गल्लाटोला यह सड़क का निर्माणकार्य मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत हुआ है. इसकी शिकायत संबंधित विभाग को अनेको मर्तबा की जा चुकी है परंतु अधिकारियों कि इस ओर अनदेखी निंदनीय है. मार्ग में अनेक गड्ढे होने से यहां राहगीरों को दिक्कते झेलनी पड़ रही है.तो वहीं स्कुल विद्यार्थीयो को भी परेशानियों का सामना करना पड रहाहै परिणाम स्वरुप यहां रोज कहीं न कहीं दुर्घटनाएं हो रही है.
विगत 13 अक्टूबर 2025 को महाराष्ट्र शासन द्वारा पारित शासन निर्णय के अनुसार जिन भी मुख्य मार्गो में दुर्घटनाग्रस्त गड्ढे हो उन्हें दुरुस्त करके जनता के लिए सुयोग्य मार्ग उपलब्ध कराने की जवाबदारी संबंधित विभाग की होगी वरना उक्त मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए संबंधित विभाग जवाबदार होगा.इन सभी बातों से संबंधित विभाग को अनेकों बार अवगत कराया गया लेकिन संबंधित विभाग इस ओर अनदेखी कर रहा है.
अतः अगर इस मार्ग की दुरुस्ती एक माह की कालावधि के अंदर नहीं की जाती तो दिनांक 22 दिसंबर सोमवार 2025 को ठीक 12:00 बजे संबंधित विभाग का ध्यान आकर्षण करने हेतु गोंदिया स्थित मुख्यमंत्री सड़क योजना कार्यालय के समक्ष पिपरिया उपसरपंच गुणाराम मेहर अपना सर मुंडन करेंगे ऐसा तत्संबंध का पत्र उन्होंने संबंधित विभाग को प्रेषित किया है.
अब देखना यह है कि संबंधित विभाग इस पर कुछ कार्यवाही कर पाता है या उपसरपंच गुणाराम मेहर को संबंधित विभाग के कार्यालय के सामने सर मुंडन करने पर मजबूर होना पड़ेगा.