दिव्यांगों व किसानों को मिलेगा न्याय : बच्चू कडू

नावेद पठाण मुख्य संपादक
वर्धा वर्धा देवली प्रहार जनशक्ति पार्टी और प्रहार दिव्यांग क्रांती संगठन की ओर से राजे छत्रपति शिवाजी महाराज नाट्यगृह, देवली में दिव्यांग, किसान व खेतमजदूरों का भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व पूर्व मंत्री बच्चू कडू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
अपने संबोधन में बच्चू कडू ने कहा कि सांसद और विधायकों के वेतन में तो बड़े पैमाने पर वृद्धि की जाती है, लेकिन दिव्यांगों के मानधन में मात्र 1 हजार रुपये बढ़ाए जाते हैं। जब तक दिव्यांगों का मानधन 6 हजार रुपये नहीं किया जाता, तब तक मेरी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि अब तक 182 सरकारी निर्णय दिव्यांगों के लिए मंजूर करवाए गए हैं, इस दौरान उन पर कई मामले भी दर्ज हुए, फिर भी दिव्यांगों की स्थिति में खास सुधार नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगे जाते हैं, लेकिन दिव्यांग, किसान और खेतमजदूरों के वोटों की ओर कोई ध्यान नहीं देता। सरकार कपास आयात कर अपने ही किसानों की कपास का भाव कम कर रही है। नकली दवाइयों की वजह से भी किसान आर्थिक संकट में हैं। वहीं, यलो मोजैक रोग से सोयाबीन की फसल प्रभावित होने से किसानों की परेशानी और बढ़ गई है।
बच्चू कडू ने कहा कि चुनाव के समय सरकारें कर्ज माफी का आश्वासन देती हैं, लेकिन चुनाव बाद किसानों की अनदेखी की जाती है।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्रहार दिव्यांग क्रांती संगठन के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुरटकर ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी मोहन अग्रवाल, युवा संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष किरण ठाकरे, बबलू जवंजाल, संपर्क प्रमुख मंगेश देशमुख, प्रहार जिला अध्यक्ष विकास दांडगे, रुग्णामित्र गजू कुबडे, विदर्भ प्रमुख हनुमंत झोटिंग, पूर्व नगराध्यक्ष जब्बार तवर, सुरेश वैद्य, अशोक राऊत सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे।
सम्मेलन में सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली अश्विनी गिरडकर, संजय डवले और गोपाल पवार का सत्कार किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन दर्शना घुमे ने किया। सम्मेलन की सफलता के लिए अमोद क्षीरसागर, सचिन पोहाने और नरेश वैद्य का विशेष योगदान रहा।