भारतीय विद्या भवन गिरदास मोहता विद्या मंदिर हिंगनघाट NCC द्वारा मतदान जन जागृति रैली का आयोजन

Mon 24-Nov-2025,07:47 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि: नदीम शेख हिंगणघाट 

हिंगनघाट :भारतीय विद्या भवन गिरदास मोहता विद्या मंदिर हिंगनघाट NCC द्वारा मतदान जन जागृति रैली का आयोजन किया गया जिसमे बहुत सारे NCC के छात्र छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक तथा महिला शिक्षक का भी समावेश दिखाई दिया।

NCC के छात्रों द्वारा नागरिकों को मतदान के प्रति जागृत होने का महत्त्व बताते हुए देखा गया साथ ही मतदान को लेकर तख्ती पर लिखें सन्देश जैसे (voting is not a right Its responcibility)'मतदान केवल अधिकार नहीं जिम्मेदारी है' समझदार बनो पुरे जोश से मतदान करो"लिखें सन्देश तथा पर्चो पर लिखें आपका वोट आपकी आवाज़, आपका एक वोट देश का भविष्य तय करता है,जैसे सन्देश द्वारा जनता तक मतदान का महत्व बताने का प्रयास करते दिखाई दिए।