दारू के नशे में कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल
नावेद पठाण मुख्य संपादक
वर्धा : दारू के नशे में लापरवाही से कार चलाने वाले चालक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा सालोड क्षेत्र में हुआ, जिसमें शुभम नैताम और दिलीप तिमासे गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि नंदू कोवळे नामक व्यक्ति अपने कब्जे की मारुति सियाज कार (क्रमांक CH 43 IE 5066) को शराब के नशे में चलाते हुए सालोड में दारू पीने के लिए जा रहा था। उसी दौरान बाइक क्रमांक CH 32 AW 3065 पर नाश्ता करने जा रहे शुभम नैताम और दिलीप तिमासे को उसने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे के बाद आसपास के नागरिक तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को सावंगी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार नंदू कोवळे एक ढाबे पर काम करता है और दुर्घटना के समय वह नशे में था। शराब पीकर वाहन चलाने के कारण यह गंभीर हादसा हुआ, ऐसा पुलिस जांच में सामने आया है।