प्रेम संबंध में विवाद के बाद नाबालिग छात्रा की गला घोंटकर हत्या

Thu 06-Nov-2025,06:57 AM IST -07:00
Beach Activities

नावेद पठाण मुख्य संपादक 

सावंगी में पढ़ाई के दौरान अकेली किराये के कमरे में रहती थी छात्रा

वर्धा । सावली वाघ निवासी 27 वर्षीय रोशन वावधाने ने अपने प्रेम संबंध में रह रही नाबालिग छात्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र 17 वर्ष 6 माह बताई जा रही है। युवती सावंगी मेघे में किराये के कमरे में रहती थी और दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज में बीसीए (प्रथम वर्ष) की छात्रा थी।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को आरोपी युवती से मिलने उसके कमरे पर पहुंचा था। इसी दौरान

दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर आरोपी ने उसका गला घोंट दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

घटना की जानकारी शाम करीब 5 बजे पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही सावंगी मेघे थाना प्रभारी पंकज वाघोड़े अपने पथकासह घटनास्थल पर पहुंचे। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तत्परता

दिखाते हुए उसे हिंगणघाट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक बाइक और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

जांच में यह भी सामने आया है कि रोशन वावधाने के खिलाफ पूर्व में अवैध दारू सप्लाई से जुड़े दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। मृतका के साथ उसका प्रेम संबंध था, और वह सावंगी में पढ़ाई के दौरान अकेली किराये के कमरे में रहती थी।

पुलिस का कहना है कि मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, मृतका नाबालिग होने के कारण पॉक्सो अधिनियम (POCSO Act) की धाराएँ भी जोड़ने की संभावना जताई जा रही है।

की जांच जारी है। थाना प्रभारी पंकज वाघोड़े के मार्गदर्शन में आगे