स्नातक मतदार के अपना पंजीकरण अवश्य कराये- डॉ.राजेंद्र बडोले

Tue 30-Sep-2025,01:51 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधी गुलशन बनोठे सालेकसा

सालेकसा-महाराष्ट्र राज्य विधानपरिषद सदस्य के लिए नागपुर स्नातक मतदार संघ के चुनाव होने जा रहे हैं इस चुनाव हेतु मतदार के रूप मे मतदान करनें हेतु १/११/२०२५ तक किसी भी शाखा आर्ट,कार्मस, विज्ञान, डॉक्टर, वकील,कुषी पदवी प्राप्त किसी शाखा से पदवी प्राप्त स्नातक स्नातक मतदार संघ के चुनाव में मतदार के रूप में मतदार बन सकते है किंतु उसके लिए १/११/२०२५ तक पदवी प्राप्त स्नातक को अपना पंजीकरण मतदार के रूप करना जरूरी है मतदार के रूप पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र १ नोव्हेंबर २०२५ से भरना सुरु हो जायेगा यह आवेदन प्राप्त कर मतदार के रूप में स्नातक मतदार के रुप में अपना पंजीकरण कराने का आव्हान डॉ. राजेंद्र बडोले पदवीधर मतदार नोंदनी प्रमुख आमगांव- देवरी विधानसभा ने किया है.

प्रजातंत्र में संविधान ने हमें मतदान का अधिकार दिया है एव मतदान हेतु पात्र प्रत्येक भारतीय नागरिक को अपने सभी कामों को बाजु में रखकर अपना मतदान के अधिकार का उपयोग कर अपने अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करते हुए राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन करना जरूरी है महाराष्ट्र राज्य मे विधानसभा एव विधानपरिषद ऐसे दो सभागुह है जिसमें विधानपरिषद सदस्य के रूप में स्नातक मतदार संघ के रूप में विधानपरिषद सदस्य चुनने का अधिकार स्नातक मतदार को प्राप्त है इसमें ही अगले वर्ष नागपुर स्नातक मतदार संघ जिसमें कुल छह जिल्हे जिसमें गोंदिया,भंडारा, चंद्रपुर,गडचिरोली, वर्धा एवं नागपुर जिल्हे के स्नातक मतदार को मतदान करना है जिसमें नये स्नातक मतदार सुची तैयार करनें का कार्यक्रम चुनाव आयोग ने घोषित कर दिया है जिसके तहत १/११/२०२५ तक किसी भी शाखा से स्नातक मतदार के रुप में मतदार के रुप में पंजीकरण कर सकते हैं इस अवसर का सभी स्नातक अवश्य लेकर स्नातक मतदार संघ हेतु आवेदन पत्र भरकर मतदार के रुप में उन्हें प्राप्त मतदान के अधिकार का प्रयोग अवश्य करें नागपुर स्नातक मतदार संघ हेतु स्नातक मतदार के रुप में पंजीकरण हेतु आवेदक को नागपुर विश्वविद्यालय से ही स्नातक होना आवश्यक है एवं स्नातक की डिग्री आवश्यक है मार्कशीट होने से स्नातक मतदार के रुप पंजीकरण नही किया जा सकता मतदार पंजीकरण हेतु आवेदक को आवेदन के साथ आधार कार्ड झेराक्स, इलेक्शन कार्ड झेराक्स, डिग्री झेराक्स,दो फोटो आवश्यक है. फार्म नंबर १८ भरकर नये एवं पुराने स्नातक मतदार के लिए स्नातक अपना पंजीकरण अवश्य करायें एव संविधान द्वारा प्राप्त मतदान के अधिकार का प्रयोग कर अपने राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन करनें का आह्वान डॉक्टर राजेंद्र बडोले पदवीधर मतदार नोंदनी प्रमुख आमगांव -देवरी विधानसभा , देवराम चुटे अध्यक्ष भाजपा मंडल ने नागरिक से किया है