लुहारिया गांव में मदरसा गौसिया अजीजिया के इम्तिहान हुए
 
                                    
                                प्रतिनिधि फिरोज खान राजस्थान
भीलवाड़ा। जिले के मांडल तहसील के लुहारिया गांव में मदरसा गौसिया अजीजिया में पढने वाले बच्चों का इम्तिहान हुआ। मदरसा सदर मुस्तफ़ा खान पठान ने बताया कि मदरसे में दिनी ओर दुनयावी दोनों पढ़ाई होती है। बच्चों का इम्तिहान भीलवाड़ा शहर के शास्त्रीनगर मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती शाकिर अली ने लिया। नाजरा पढ़ने वाले, तहरीरी ओर तकरीरी, कुरआन पाक हिबज व दरसे निजामी पढ़ने वाले बच्चो का इम्तिहान लिया। लुहारिया मदरसा सदर मुदर्रिस मौलाना सदरुल हसन मिस्बाही ने बताया कि मदरसे में तकरीबन 400 प्लस बच्चे-बच्चियां दिनी तालीम हासिल करते है और 9 दर्सगाह लगती है। हाफिज वे कारी उस्ताद नवाजिश रजा ने बताया कि बहुत जल्द हाफिजे कुरआन ओर कारी की दस्तार बन्दी लुहारिया में होने वाली है। इमाम साहब ने बताया कि 1 से 5 वी क्लास तक करीब 250 प्लस बच्चे बच्चियां तालीम हासिल करते है। 6 टीचर का स्टाफ भी रखा है। हिंदी मीडियम ओर इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर सभी सब्जेक्ट पढ़ाये जाते है। इस अवसर पर मौलाना बुरहान मिस्बाही, हाफिज अनस रजा व स्टाफ मौजूद रहा।
 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
							                 
							                 
							                 
                                     
                                     
                                     
                                     
							                 
							                 
                     
                                                                 
                                                             
                                                             
                                                             
                                                             
                                                             
                                                             
                                                             
                                                             
                                                            