थाने की चौखट पर रेत माफिया का राज! शाम से देर रात तक बेखौफ ‘डॉनगिरी’
थाने की चौखट पर रेत माफिया का राज! शाम से देर रात तक बेखौफ ‘डॉनगिरी’
सावंगी नावेद पठाण मुख्य संपादक
सावंगी–पालोती क्षेत्र में अवैध रेत कारोबार से जुड़े माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे खुद को किसी ‘डॉन’ से कम नहीं समझ रहे। हालात ऐसे बन गए हैं कि कानून और प्रशासन का कोई डर उनके चेहरों पर नजर नहीं आता।
स्थिति यह है कि पालोती की ओर से सावंगी पुलिस थाने की दिशा में अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर शाम से देर रात तक बेखौफ आवाजाही कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा खेल सावंगी पुलिस थाने से महज कुछ ही दूरी पर खुलेआम चलता दिखाई दे रहा है।
सूत्रों के अनुसार अवैध रेत परिवहन का यह सिलसिला रोजाना बिना किसी रुकावट के जारी है। नियमों और कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन संबंधित विभाग और प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस और प्रभावी कार्रवाई नजर नहीं आई है।
जब इस गंभीर मुद्दे पर पुलिस थाने के कुछ कर्मचारियों का ध्यान आकर्षित किया गया, तो उनकी ओर से टालमटोल भरे जवाब सामने आए। इससे आम नागरिकों के बीच यह संदेह गहराता जा रहा है कि कहीं न कहीं इस अवैध कारोबार को प्रशासनिक संरक्षण तो नहीं मिल रहा।
सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर किसके आशीर्वाद से यह अवैध रेत कारोबार इतने खुलेआम फल-फूल रहा है? लगातार खबरें सामने आने के बावजूद प्रशासन की चुप्पी कई गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो अवैध रेत परिवहन से जुड़े और भी पुख्ता तथ्य सामने आ सकते हैं। इससे शासन के राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है, जबकि पर्यावरण को भी गंभीर क्षति पहुंच रही है।
अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक आंखें मूंदे रहते हैं या फिर अवैध रेत माफियाओं पर कार्रवाई कर कानून का भय कायम करते हैं।