नगर पंचायत में विषय समिति सभापतियों का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न

Fri 30-Jan-2026,02:55 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधी गुलशन बनोठे सालेकसा 

विकास को मिलेगी नई दिशा; बांधकाम, महिला-बालकल्याण व स्वच्छता विभाग के सभापति निर्विरोध निर्वाचित

सालेकसा-नगर पंचायत में विषय समितियों के सभापतियों का चुनाव गुरुवार 30 जनवरी को पूरी पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. यह चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी कविता गायकवाड की निगरानी में संपन्न कराई गई.सुबह 11 बजे से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध चयन होने से नगर की राजनीति में सहमति और समन्वय का संदेश देखने को मिला.

चुनाव में सर्वसम्मति से

सार्वजनिक निर्माण (बांधकाम) समिति सभापति पद पर विनोद मडावी,

महिला एवं बालकल्याण समिति सभापति पद पर पल्लवी शिवनकर,

तथा स्वच्छता एवं पानी पुरवठा विभाग सभापति पद पर छन्नू शिवनकर का चयन किया गया.

चुनाव परिणाम घोषित होते ही नगर पंचायत परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला. नवनिर्वाचित सभापतियों का नगर पंचायत अध्यक्ष विजय फुंडे एवं उपाध्यक्ष कुंदन बहेकार, तालुका कांग्रेस अध्यक्ष राजु दोनोडे द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

नगरवासियों ने उम्मीद जताई है कि नव-निर्वाचित सभापति अपने-अपने विभागों में पारदर्शी प्रशासन, जनहितकारी निर्णय और विकासात्मक कार्यों को प्राथमिकता देंगे. विशेष रूप से स्वच्छता, जलापूर्ति, महिला-बालकल्याण एवं बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर नगर में नई ऊर्जा के साथ काम होने की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है.