वर्धा हिंगणघाट हाइवे पर हुआ भीषण अपघाट, युवक की हुयी मौत

अथर शेख ( वर्धा )
वर्धा हिंगणघाट हाइवे पर इंझाळा गाँव के पास आज शाम करीब 6 बजे के वक़्त पर भीषण अपघाट हो गया जिसमे युवक की जगह पर ही मौत हो गयी.
हादसा इस प्रकार हुआ है की वर्धा से हिंगणघाट की साइड और ट्रक खड़ा था वही वर्धा से हिंगणघाट की और जा रहे MH.32.AW. 2125 TVS बाइक खड़े ट्रक को जाके टाकरा गयी. जिससे हादसा हो गया.हादसा इतना बड़ा था की बाइक से जा रहे युवक की जगह पर ही मौत हो गयी.
Related News
पिंपळखुटा (लहान) शेतशिवारात वीज पडून 52 वर्षीय शेतकऱ्याचा घटनास्थळी मृत्यू
19-Jul-2025 | Sajid Pathan
कोल वॉश नंतरचा चांगला कोळसा रिजेक्ट म्हणून विकला जातोय आमदार किशोर जोरगेवारांचा विधानसभेत गंभीर आरोप
18-Jul-2025 | Sajid Pathan