आर्वी से मयूरा अमर काले ने किया नामांकन अर्ज दाखिल ...।

प्रतिनिधि अथर शेख वर्धा
आर्वी विधानसभा से महाविकास अगड़ी की और से मयूरा अमर काले ने किया नामांकन अर्ज दाखिल ।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गट की और से किया अपना उम्मीदवारी अर्ज दाखिल । जोर दार शक्ति प्रदर्शन करके और अपने समर्थकों के साथ रैली निकल के किया नामांकन अर्ज दाखिल । नामांकन अर्ज करते वक्त उनके साथ खासदर अमर बाबू काले भी मौजूद थे । अपने भाषण में उन्होंने बताया कि उनकी असली ताकत उनके समर्थक है और बीजेपी की ओर से घराने शाही के आरोप को नकार ते हुए मयूरा ताई काले ने यह आरोप भाजपा पर ही लगा दिया कि भाजपा में भी घराने शाही मौजूद है मयूरा ताई के साथ उनके पति और खासदर अमर बाबू काले का भी समर्थन है और महिला उम्मीदवार होने के नाते उनके साथ असंख्य महिला भी रैली में मौजूद थे ।
इतने समर्थन अपने लिए देखते हुए मयूरा ताई काले ने अपनी जीत निश्चिंत की ।
Related News
हिंगणघाट शहरात ‘जीवरक्षक फाउंडेशन’चे जीवदायी कार्य – दोन दुर्मीळ, निमविषारी सापांना जीवदान
13-Jul-2025 | Arbaz Pathan
बेपत्ता महिला व मुलगी उत्तर प्रदेशात सुखरूप सापडली – अल्लीपूर पोलिसांची तत्पर कारवाई
08-Jul-2025 | Arbaz Pathan