रामनगर पुलिस की बड़ी सफलता: 9 दिन में 49 लाख का चोरी हुआ ट्रक बरामद, अंतरराज्यीय गिरोह पर शक

Thu 22-Jan-2026,09:56 AM IST -07:00
Beach Activities

वर्धा जिल्हा विशष प्रतिनिधि युसूफ पठाण

वर्धा के रामनगर थाना पुलिस ने तडस ले-आउट से चोरी हुए करीब 49 लाख रुपये मूल्य के 10 चक्के ट्रक को बरामद कर एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है। यह चोरी 13 जनवरी को हुई थी, और किसी ठोस सबूत के अभाव में भी पुलिस ने महज़ 9 दिनों में जांच पूरी कर ली।

जांच के दौरान पुलिस ने चार राज्यों में तलाश अभियान चलाया और 30 से अधिक टोल प्लाज़ा तथा 300 CCTV कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के एक जंगल क्षेत्र तक पहुंची, जहां से ट्रक को सुरक्षित जब्त किया गया।

पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में अंतरराज्यीय चोरी गिरोह की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।