दारूबंदी जिले में सख्त कार्रवाई: नाकाबंदी में 150 पेटी देशी शराब जब्त, 22 लाख से अधिक का माल बरामद

Thu 22-Jan-2026,02:24 AM IST -07:00
Beach Activities

वर्धा जिल्हा विशष प्रतिनिधि युसूफ पठाण 

वर्धा | दारूबंदी लागू जिले वर्धा में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ स्थानीय अपराध शाखा ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने देशी शराब से भरी 150 पेटियां, एक चारपहिया वाहन, नकद राशि व मोबाइल फोन सहित कुल 22 लाख 10 हजार रुपये का मुद्देमाल जब्त किया है। 

इस प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आपूर्तिकर्ता की तलाश तेज कर दी गई है।

स्थानीय अपराध शाखा का दल 21 जनवरी को सावंगी (मेघे) थाना क्षेत्र में गश्त कर रहा था। इसी दौरान मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि राहुल प्रकाश पवार अपने सब्जे की बोलेरो पिकअप (क्रमांक MH-52 - 0026) से तुळजापुर हाईवे मार्ग होते हुए वर्धा की ओर देशी शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पंछी ढाबा के समीप नाकाबंदी की।

नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहन को रोककर पंचों की मौजूदगी में तलाशी ली गई। तलाशी में वाहन से रॉकेट संत्रा कंपनी की 90 एमएल क्षमता वाली देशी शराब की 150 पेटियां, नकद रकम और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामद समस्त सामग्री को पंचनामा कर जब्त किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि यह शराब उसे भूषण पाटील, निवासी मुकटी, जिला धुले से प्राप्त हुई थी।

 इसके आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध सावंगी (मेघे) पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है।

यह सफल कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार अग्रवाल और अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, पुलिस उपनिरीक्षक प्रकाश लसूते तथा पुलिसकर्मी शेखर डोंगरे, विकास मुंडे, सुगम चौधरी, शुभम राऊत और राहुल लुटे की टीम द्वारा की गई।