अवैध रेत परिवहन के वीडियो सामने आने के बाद भी कार्रवाई शून्य

Thu 15-Jan-2026,10:56 PM IST -07:00
Beach Activities

नावेद पठाण मुख्य संपादक 

अवैध रेत परिवहन को पुलिसमहसूल प्रशासन का ‘आशीर्वाद’ तो नहीं?

वर्धा:वर्धा अवैध रेत परिवहन से जुड़े वीडियो समाचार माध्यमों में सामने आने के बावजूद पुलिस प्रशासन एवं महसूल प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से क्षेत्र में असंतोष का माहौल बना हुआ है।

सावंगी मेघे चौक से खुलेआम अवैध रेत ले जाते वाहनों के वीडियो सार्वजनिक होने के बाद भी जिम्मेदार विभागों की चुप्पी कई गंभीर सवाल खड़े कर रही है। जब वीडियो जैसे ठोस सबूत उपलब्ध होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती, तो प्रशासन की कार्यप्रणाली पर स्वाभाविक रूप से संदेह उत्पन्न होता है।

क्षेत्र में यह चर्चा तेज है कि कहीं यह लापरवाही आपसी मिलीभगत या जानबूझकर की जा रही अनदेखी का परिणाम तो नहीं है। हालांकि इस पूरे प्रकरण में अब तक पुलिस अथवा महसूल विभाग की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में यह भी प्रश्न उठाया जा रहा है कि क्या जिन वाहनों को कथित रूप से “एंट्री” दी जाती है, उन्हीं वाहनों को अवैध रेत परिवहन की छूट मिल रही है। यदि ऐसा है, तो यह मामला अत्यंत गंभीर है और इसकी निष्पक्ष जांच अनिवार्य हो जाती है।

अब देखना यह है कि संबंधित विभाग इस मामले में कब तक ठोस कदम उठाते हैं और अवैध रेत कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है।