स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाते नारियल पानी विक्रेता, सड़कों पर पसरी गंदगी से हादसों का खतरा

Tue 27-Jan-2026,11:29 PM IST -07:00
Beach Activities

स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाते नारियल पानी विक्रेता, सड़कों पर पसरी गंदगी से हादसों का खतरा

वर्धा |जिल्हा विशष प्रतिनिधि : युसूफ पठाण

वर्धा : वर्धा नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन शहर में जगह-जगह लगे नारियल पानी विक्रेताओं की लापरवाही इन प्रयासों पर पानी फेरती नजर आ रही है। प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों पर नारियल के खाली खोल सड़कों पर बिखरे पड़े हैं, जिससे गंदगी बढ़ने के साथ-साथ दुर्घटनाओं का खतरा भी गंभीर हो गया है।

शहर के विभिन्न हिस्सों में नारियल पानी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रहती है। नारियल पानी पीने के बाद खाली खोल वहीं फेंक दिए जाते हैं। दुकानदार भी इन्हें निर्धारित स्थान पर डालने के बजाय सड़क किनारे ही छोड़ देते हैं। इससे सड़कें कचरे से पटती जा रही हैं।

सड़क पर पड़े नारियल दुपहिया वाहन चालकों के लिए विशेष रूप से खतरनाक साबित हो रहे हैं। रात के समय अंधेरे में कई लोग फिसलकर घायल हो चुके हैं। वहीं नगर पालिका की सफाई के कुछ घंटों बाद ही दोबारा गंदगी फैल जाती है, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका को ऐसे लापरवाह दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और उनके लिए कचरा प्रबंधन के स्पष्ट नियम लागू करने चाहिए। साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि वे कचरा सड़क पर न फेंकें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि वर्धा शहर को गंदगी और दुर्घटनाओं से मुक्त रखा जा सके।