बल्लारपुर में अनजान आदमी ने नाश्ते की दुकान में आग लगाई: आगजनी की गंभीर घटना
प्रतिनिधी:मोहम्मद नासीर चंद्रपूर
बल्लारपुर: पेपरमिल नंबर 7 गेट इलाके में एक अनजान आदमी ने नाश्ते की दुकान में आग लगा दी, जिससे करीब 3,000 रुपये का नुकसान हुआ है। इस मामले में बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।कादरिया मस्जिद के पास विवेकानंद वार्ड के रहने वाले मुजाहिद वली हैदर शेख (33) पिछले आठ दिनों से पेपरमिल नंबर 7 गेट के सामने फुटपाथ पर नाश्ते की दुकान चला रहे थे।
2 जनवरी, 2026 को शाम करीब 7:30 बजे मुजाहिद शेख दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात करीब 8:30 बजे किसी अनजान आदमी ने फोन करके बताया कि दुकान में आग लग गई है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि किसी अनजान आदमी ने दुकान में आग लगा दी है। इस वजह से दुकान में रखी कुर्सियां, तिरपाल और दूसरा सामान जल गया, जिससे करीब 3,000 रुपये का नुकसान हुआ।बल्लारपुर पुलिस ने इस मामले में इंडियन पीनल कोड की धारा 326 (F) के तहत केस दर्ज किया है, और पुलिस इंस्पेक्टर बिपिन इंगले की देखरेख में पुलिस सब-इंस्पेक्टर सलीम शेख आगे की जांच कर रहे हैं।