भीषण सड़क हादसा दो की मौत डीसीएम ने आलू लदे ट्रैक्टर को टक्कर मारी चार घायल

Mon 05-Jan-2026,04:45 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश:कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर सलेमपुर गांव के सामने शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया तेज रफ्तार डीसीएम ने आलू लदे ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी हादसे में डीसीएम ड्राइवर और ट्रैक्टर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जगतपुर गांव निवासी विजय, गुड्डू और सतीश ट्रैक्टर पर आलू के पैकेट लड़कर छिबरामऊ मंडी जा रहे थे इसी दौरान गांव का नीटू पुत्र अशोक भी दवा लेने के लिए ट्रैक्टर पर सवार हो गया रात करीब 11:00 बजे जैसे ही ट्रैक्टर सलेमपुर गांव के सामने पहुंचा पीछे से आ रही डीसीएम ने उसमें टक्कर मार दी टक्कर लगते ही नीटू उछलकर ताली के नीचे दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई हादसे के दौरान डीसीएम चालक धर्मेंद्र पुत्र रामकुमार निवासी जनपद सुलतानपुर वहां की केबिन में बुरी तरह फस गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी हादसे में ट्रैक्टर सवार विजय, मुकेश, गुड्डू और सतीश घायल हो गए वहीं डीसीएम में सवार संजय 40 वर्ष निवासी करौदी कला सुल्तानपुर भी गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने सभी घायलों को छिबरामऊ के 100 शैय्या सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है साथ ही हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यात्रा यात भी बाधित रहा ।