पति-पत्नी पर हमला घर में तोड़-फोड़ अज्ञात हमलावरों ने देर रात वारदात को दिया अंजाम

Wed 07-Jan-2026,02:19 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश:रायबरेली महाराजगंज तहसील के हिलहा गांव में देर रात अज्ञात हमलावरों में एक घर में घुसकर पति-पत्नी पर हमला कर दिया हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ भी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे 

ग्राम प्रधान दिलीप तिवारी ने बताया कि उन्हें रात करीब 1:00 बजे घटना की जानकारी मिली मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पवन बाजपेई और उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल पाया उन्हें तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है हमलावरों की पहचान और उनके ठिकाने के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की घटा से जांच की जा रही है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है बच्चों ने हमला होते हुए देखा था और तत्काल ग्राम प्रधान को सूचित किया था जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।