विवाहिता ने लगाई फांसी,शादी के 1 साल बाद हुई घटना

Mon 12-Jan-2026,03:01 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि - अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश:रायबरेली के ऊंचा और कोतवाली क्षेत्र के पूरे मुराईन मजरे चड़रई गांव में सोमवार को एक 23 वर्षीय विवाहिताने ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया 

मृतका की पहचान कल्पना 23 वर्ष पत्नी आजाद के रूप में हुई है सोमवार को परिजनों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा इसके बाद उन्होंने तत्काल स्थानी पुलिस को सूचित किया जानकारी के अनुसार कल्पना का मायका सलोन क्षेत्र में है उनकी शादी आजाद के साथ पिछले साल ही हुई थी मृत्यु का की कोई संतान नहीं थी घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है ऊंचाहार पुलिस में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले की झांकी जा रही है उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कर्म का पता चल पाएगा।