एनसीसी प्रशिक्षण से विकसित होता है सैन्य व्यक्तित्व : कर्नल जीसांतो
मुख्य संपादक नावेद पठाण वर्धा
देवली एनसीसी भारतीय सेना की दूसरी पंक्ति के रूप में कार्य करती है। इसके माध्यम से युवाओं में देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, जागरूकता और नैतिक मूल्यों का विकास होता है। एनसीसी के विविध प्रशिक्षण एवं शिविरों से सैन्य मानसिकता तैयार होती है, जो देश की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। अर्थात एनसीसी प्रशिक्षण से सैन्य व्यक्तित्व का विकास होता है। यह प्रतिपादन 21 महाराष्ट्र बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जीसांतो ने किया। वे स्थानीय एस.एस.एन.जे. महाविद्यालय में 23 जनवरी को आयोजित एनसीसी के 15वें स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अंतिम सेनापति नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय में एनसीसी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति मोहनबाबू अग्रवाल ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में कर्नल जीसांतो, निसर्ग सेवा समिति के अध्यक्ष मुरलीधर बेलखोडे, देवळी पुलिस थाना प्रभारी अमोल मांडलकर, पूर्व एनसीसी अधिकारी कैप्टन दिलीप ठोंबरे, सृजन कॉन्वेंट की अध्यक्षा डॉ. श्रद्धा चौरे, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुनीता सोनारे सहित अनेक गणमान्य, पत्रकार एवं शिक्षक उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं यशवंत ग्रामीण शिक्षण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्व. बापुरावजी देशमुख के चित्र पूजन से हुई।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा भव्य सेरेमोनियल परेड प्रस्तुत की गई। परेड का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर कल्याणी लिखार एवं अंडर ऑफिसर रितेश बुटे ने किया। बम विस्फोट जैसी आपात स्थिति में एनसीसी कैडेट्स की भूमिका पर आधारित रोमांचक प्रात्यक्षिक सार्जेंट सौरभ साव के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया। साथ ही महाराष्ट्र का पारंपरिक लोकनृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य चित्रकला प्रतियोगिता में सृजन कॉन्वेंट, यशवंत कन्या विद्यालय एवं गुरुकुल इंग्लिश कॉन्वेंट के विद्यार्थियों ने पुरस्कार प्राप्त किए। विभिन्न आयु वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए तथा प्रत्येक वर्ग में 10 प्रोत्साहन पुरस्कार देकर कुल 30 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एनसीसी विभाग की ओर से उद्योगपति मोहनबाबू अग्रवाल, पूर्व एनसीसी अधिकारी कैप्टन दिलीप ठोंबरे एवं डॉ. श्रद्धा चौरे को “एनसीसी सम्मान चिन्ह” प्रदान कर गौरवित किया गया।
साथ ही पत्रकार दिवस के अवसर पर देवळी तालुका के पत्रकारों को भी एनसीसी सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जांबोरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्काउट जिला संगठनकर्ता नितेश झाड़े एवं रोवर लीडर संतोष तुरक को राष्ट्रीय कप प्रदान किया गया। दिल्ली में आयोजित डायमंड जुबली कैंप में भाग लेने वाले कैडेट्स को भी विशेष सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन अंडर ऑफिसर कोमल शितळे ने किया तथा आभार प्रदर्शन एनसीसी अधिकारी कैप्टन मोहन गुजरकर ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सराहनीय परिश्रम किया।
समारोह का समापन “हम सब भारतीय हैं…” इस एनसीसी गीत के सामूहिक गायन से हुआ।