मनरेगा पर हमला गरीबों पर सीधा प्रहार — विधायक कविता प्राण लहरें

Tue 27-Jan-2026,04:22 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधि : मिथलेश लहरें बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़

बिलाईगढ़। केंद्र की भाजपा सरकार की मनरेगा विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार पंचायत जनसंपर्क पदयात्राएँ निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लकेश्वर देवांगन के नेतृत्व में द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम के अन्तर्गत पंचायत जनसंपर्क यात्रा निकाली गई जिसमें बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें शामिल हुई। 

पंचायत जनसंपर्क पदयात्रा ग्राम बांसऊर्कुली से प्रारंभ होकर ग्राम पंडरीपानी होते हुए सुतीऊर्कुली पहुँची, जहाँ जनसभा के साथ इसका समापन हुआ।

इन पदयात्राओं में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएँ, मजदूर, किसान, मनरेगा हितग्राही एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। जगह-जगह ग्रामीणों ने पदयात्रा का स्वागत कर अपनी समस्याएँ कांग्रेस नेताओं के समक्ष रखीं।

मनरेगा गांव-गरीबों की रीढ़ — विधायक कविता प्राण लहरें

सुतीऊर्कुली में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें ने कहा कि

“मनरेगा केवल एक रोजगार योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों की रोज़ी-रोटी, महिलाओं के आत्मसम्मान और गांवों के समग्र विकास की सबसे मजबूत बुनियाद है।”

उन्होंने कहा—

“मनरेगा को कमजोर करना गरीबों और महिलाओं पर सीधा हमला है। जब काम के दिन घटाए जाते हैं और मजदूरी भुगतान में देरी होती है, तो इसका सबसे ज्यादा असर मेहनतकश महिलाओं और मजदूर परिवारों पर पड़ता है। कांग्रेस पार्टी इस अन्याय को कभी स्वीकार नहीं करेगी।”

विधायक लहरें ने दो टूक शब्दों में कहा कि—

“जब तक हर हाथ को काम और हर परिवार को सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक कांग्रेस का यह संघर्ष रुकने वाला नहीं है। कांग्रेस सड़क से सदन तक यह लड़ाई लड़ेगी।”

ग्रामीणों से सीधा संवाद, समस्याओं का संकलन

पदयात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर मजदूरी भुगतान में देरी, काम के दिनों में कटौती, जॉब कार्ड से जुड़ी समस्याएँ सुनीं। नेताओं ने भरोसा दिलाया कि इन सभी मुद्दों को शासन-प्रशासन के समक्ष मजबूती से उठाया जाएगा।

जनता के हक़ की लड़ाई जारी

अंत में कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा कि मनरेगा और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी और गरीब, मजदूर तथा महिलाओं की आवाज़ को कभी दबने नहीं देगी।