माहे रमज़ान के मौके पर मस्जिद के पास के इलाके की साफ़-सफ़ाई की मांग

अथर शेख ( वर्धा )
ए.आई.एम.आई.एम. वर्धा जिला अध्यक्ष सलीम उर्फ सल्लू शेख के मार्गदर्शन और शहर अध्यक्ष आसिफ खान के नेतृत्व में वर्धा नगर निगम प्रमुख को एक निवेदन सौंपा गया.
मुस्लिम समुदाय के पवित्र रमजान महीने की शुरुआत के मद्देनजर मुसलमानों के प्रार्थना स्थल मस्जिद के पास के क्षेत्र और नालियों की साफ सफाई की मांग की गई ।
आसिफ खान ने आरोप लगाया कि वर्धा शहर में कई मस्जिदों के आसपास गोबर का कचरा देखा जा सकता है और नालियों की भी ठीक से सफाई नहीं की जा रही है. इस आधार पर आसिफ खान ने बताया कि यह निवेदन इसलिए दाखिल किया गया है ताकि नगर निगम प्रशासन रमजान के महीने में भी मस्जिद परिसर की साफ-सफाई का ध्यान रखे.
वक्तव्य प्रस्तुत करते समय जिला अध्यक्ष सलीम उर्फ सल्लू शेख, शहर अध्यक्ष आसिफ खान, अथर शेख, शादाब शेख, गुड्डु शेख, अमन शेख, मजहर खान एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related News
कर्बला की धरती से इंसानियत का पैग़ाम, वर्धा में 10 मोहर्रम पर मोहब्बत का शरबत बांटा गया
14 hrs ago | Arbaz Pathan
पहाड़ी पर स्थित हजरत गैयबना गाज़ी सरकार का तीन दिवसीय उर्स का कुल की रस्म के साथ समापन हुआ
17-Jun-2025 | Sajid Pathan
धन धन श्री गुरु अमर दास जी साहिब का प्रकाश पर्व श्री सुखमणि साहिब का पाठ कर हर्षोल्लास के साथ मनाया
12-May-2025 | Sajid Pathan