भाग्यश्वरी कटरे बनीं नानव्हा ग्राम पंचायत निर्विरोध उपसरपंच

Sun 31-Aug-2025,01:56 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधी गुलशन बनोठे सालेकसा

सालेकसा-पंचायत समिती सालेकसा के अंतर्गत आनेवाली ग्रामपंचायत नानव्हा में सरपंच गौरीशंकर बिसेन की अध्यक्षता मे हाल‌ ही मे हुए उपसरपंच चुनाव में सर्वसम्मति से श्रीमती भाग्यश्वरी कटरे को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया.ग्रामपंचायत के सभी सदस्यो ने एकमत होकर उनका समर्थन किया, जिससे यह निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ.निर्वाचन के पश्चात भाग्यश्वरी कटरे ने सभी सदस्यो एवं प्रमुखों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उन्हें जनता के सहयोग और विश्वास से मिली है, जिसे वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगी.इस अवसर ग्रामपंचायत अधिकारी शिवाजी राठोड, ग्रामपंचायत सदस्य प्रशांत टेभुर्णीकर,मुन्नी ठाकरे, सोमेश्वर वरखडे ,उर्मिला भंडारी,अशोक कटरे,विजय शरणागत, सुनिता भोंडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे.