संत साबाजी महाराज पुण्यतिथि समारोह संपन्न

Tue 04-Nov-2025,08:25 PM IST -07:00
Beach Activities

नावेद पठाण मुख्य संपादक 

जीवन को सरल,सहज और आनंदमय बनाएंमोहन अग्रवाल

देवली – संतों ने सदैव समाज को एकजुट रखने, नैतिकता का संदेश देने और सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने का कार्य किया है। सच्चा जीवन कर्तव्य, जिम्मेदारी और ईमानदारी पर आधारित होता है। मनुष्य को सत्य, वचन और मानवता के मार्ग पर चलते हुए ही अपने जीवन की दिशा तय करनी चाहिए।

स्वार्थ और असत्य पर आधारित जीवन भले ही कुछ समय के लिए सुखद लगे, लेकिन उसके परिणाम अंततः कष्टदायक होते हैं। गलत मार्ग से प्राप्त धन या प्रसिद्धि का अंत नाश में ही होता है। इसलिए व्यक्ति को सही मार्ग चुनकर स्वयं और परिवार का जीवन सरल, सहज व आनंदमय बनाने का संकल्प लेना चाहिए।

ये विचार वर्धा जिले के वरिष्ठ समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने व्यक्त किए। वे 3 नवंबर को देवली में आयोजित संत साबाजी महाराज पुण्यतिथि समारोह के सात दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर अध्यक्षीय भाषण देत होते।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया शास्त्री सोशल फोरम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इमरान राही, गोदावरी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मोहन मोहिते, डॉ. गणेश मालधुरे, ह. भ. प. प्रशांत महाराज मानमोडे, साहित्यकार संजय इंगळे तिगांवकर, संगीता इंगळे, रेखा अग्रवाल आदि मान्यवर उपस्थित थे।

इस अवसर पर अतिथियों के हस्ते साहित्यकार संजय इंगळे तिगांवकर का सामाजिक और साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया।

कार्यक्रम का संचालन लायन्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन महेश अग्रवाल ने किया।

समारोह में नाथमल अग्रवाल (अमरावती), गिधर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल (आर्वी), मधुसूदन अग्रवाल, कोषी उल्हास वाघ, अमोल मानकर, प्रा. केशव कुंवारे, शरद नाईक महाराज, अंकुश गिरडे, दिनेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, बालकृष्ण हांडे आदी मान्यवर उपस्थित होते।