सावंगी मेघे में कुत्तों के हमले से घायल हुआ बंदर, युवकों की तत्परता से बची जान

Thu 25-Dec-2025,06:06 AM IST -07:00
Beach Activities

नावेद पठाण मुख्य संपादक 

सावंगी:सावंगी मेघे स्थित ड्रिम लैंड सिटी परिसर में बुधवार शाम करीब 4 बजे एक बंदर अपने झुंड से बिछड़कर सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उस पर अचानक हमला कर दिया और उसे दबोच लिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मोहल्ले के युवक नावेद पठाण, दिनेश बनसोड, नासिर पठाण, सतीश वाघमारे, शेख वसीम और जावेद भाई ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कुत्तों को भगाया और घायल बंदर को उनके चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाला।

युवकों की तत्परता और साहस के कारण बंदर की जान बच सकी।

घटना की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र वन विभाग की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची। वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने घायल बंदर को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक उपचार हेतु सुरक्षित स्थान पर रवाना किया। वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली।