हनुतिया के भगवानपुरा में धार्मिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रतिनिधि फिरोज खान राजस्थान
ब्यावर जिले के बिजयनगर ,निकटवर्ती ग्राम पंचायत हनुतिया के ग्राम भगवान पूरा में भव्य धार्मिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें एक स्थान पर बाबा रामदेव ,मातारानी ,बालाजी की मूर्तियो की स्थापना की गई। कार्यक्रम मुख्य अतिथि मसूदा विधायक वीरेंद्र कानावत व शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ,धर्मसभा के अतिथि संत बीरमदेव जी महाराज व विशिष्ट अतिथि गणपत मुनीम ,सीआर ईश्वर लाल चौधरी, सरपंच ईश्वर जाट ,पुर्व प्रधान प्रभूलाल चौधरी,जाट समाज के सचिव सांवरलाल चौधरी,कवि कानाराम, पुर्व सरपंच मांगी देवी बैरवा ,घेवर चंद बैरवा,वार्ड पंच महेंद्र बैरवा, रतनलाल सैन , भंवर सिंह रावत, टीकमचंद जैन,चमन मेघवंशी, रतनलाल बोरालिया,शिवराज, केकड़ी से श्यामलाल लाल बैरवा,बिजयनगर से रामलाल नंगवाडा, सीआर भागचंद बैरवा ,तेजमल ,मीठूसिंह रावत,अशोक सैन,दिनेश मरमट,शम्भू लाल मेघवंशी, देवस्थान के पुजारियों में सुरजकरण,मूलाजी भोपाल,लक्ष्मण लाल,लाबू लाल,रामदेव,ओनाड बैरवा,रामगोपाल बैरवा सहित ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का पुर्व प्रधानाचार्य मिश्रीलाल मरमट ने सभी का माला साफ़ा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया कार्यक्रम में सभी जाति धर्म के महिला एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया कार्यक्रम का संचालन कवि कानाराम ने किया।